क्या कांग्रेस के लिए खुशहाली ला पाएंगे विधायक खुशाल अधिकारी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के लोहाघाट नगर में निकाय चुनाव को लेकर माहौल काफी गर्माने लगा है । बुधवार को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत अधिकारी के समर्थन में खुलकर चुनाव मैदान में कूद गए हैं । बुधवार को विधायक अधिकारी ने नगर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क किया तथा कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की । विधायक अधिकारी ने कहा इस बार कांग्रेस ने योग्य व पढ़े - लिखे युवा को चुनाव मैदान में उतारा है , और अब उन्हें लोहाघाट की जनता का भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा है । विधायक अधिकारी ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कांग्रेस का पालिका अध्यक्ष बनने के बाद नगर के विकास कार्यों को तेजी मिलेगी और नगर का भरपूर विकास होगा । वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में युवा वर्ग घर - घर जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं । विधायक अधिकारी दावे के साथ कह रहे हैं कि इस बार कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है । जनता पढ़े - लिखे नौजवान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ खड़ी है । उनका कहना है , लोहाघाट के लोग चाहते हैं कि उनका पालिका अध्यक्ष ऐसा हो जो समय के साथ दौड़ सके । विधायक अधिकारी का कहना है उनके प्रत्याशी में वो बात है जो आधुनिक जमाने की बात कर सके और हाईटेक युग में हाईटेक सुविधाओं के लिए संघर्ष करे ।