वीडियो : बीच सड़क गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून ( Dehradun ) - उत्तराखंड की सड़कों में सरेआम गुंडागर्दी अब आम बात हो चुकी है । अब यहां आए दिन गुंडागर्दी के वीडियो शोसल मीडिया में वायरल होते रहते हैं । बात चाहे हल्द्वानी शहर की हो या फिर हरिद्वार और देहरादून की । हर शहर में गुंडागर्दी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है । एक बार फिर देहरादून से एक वीडियो शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । वीडियो का लिंक ख़बर के अंत में दिया गया है । वीडियो में कुछ युवक एक व्यक्ति को लात घूंसों से मार रहे हैं । इतना ही नहीं मारपीट के दौरान गंदी गालियां भी दे रहे हैं । हम आपको बता दे , ये गुंडागर्दी का वीडियो देहरादून की भीड़भाड़ वाली सड़क का है । यहां महिलाएं और बच्चे भी आते - जाते रहते हैं । सार्वजनिक स्थान में इस प्रकार मारपीट करना और गंदी गालियां देना उत्तराखंड की संस्कृति के खिलाफ है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । इस प्रकार की घटनाओं से लोगों के औऱ उनके छोटे बच्चों के जीवन में बुरा असर पड़ना लाजमी है । अब देहरादून पुलिस ने शोसल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान लिया है और बीच सड़क गुंडई दिखाने वाले युवाओं को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है , तीन युवक अपने ऑटो से जा रहे थे लेकिन इसी बीच ऑटो में मोटरसाइकिल से हल्की टक्कर लग गई । जिसके बाद तीनों युवकों ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को बीच सड़क पीटना शुरू कर दिया । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । देहरादून शहर में लगातार बढ़ रही गुंडागर्दी अब शहर के लोगों के लिए समस्या बन चुकी है । अगर शहर में समय पर ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई तो निकट भविष्य में हालात चिंताजनक हो जाएंगे ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/hCuT5kKfISg?si=ExqPjcnwMDN9xZ2e