वीडियो : शर्म करो सरकार , यहां बच्चे बना रहे हैं सड़क
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - उत्तराखंड सरकार चाहे विकास के लाख दावे कर ले , लेकिन हम आपको जमीनी हकीकत दिखाते हैं । क्योंकि अगर सच हम नहीं दिखाएंगे तो फिर कौन दिखाएगा । उत्तराखंड के चम्पावत जिले को उत्कृष्ट जिला बनाने के चाहे लाख प्रयास हो रहे हों , लेकिन जिले के बांस - बस्वाड़ी गांव के लोगों के लिए सब शून्य है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । इस गांव के लोगों की बात सुनने वाला कोई नहीं है । यहाँ बरसात होते ही सड़क नाले में तब्दील हो गई और कई स्थानों में गधेरे में समा गई । उत्तराखंड में सरकारें तो बदलती रही लेकिन बांस - बस्वाड़ी की तस्वीर और यहां के लोगों की तकदीर नहीं बदली । यहां सड़क न होने के कारण 50 प्रतिशत से अधिक लोगों ने पलायन कर लिया है । जब किसी ने ग्रामीणों की सुध नहीं ली तो , यहां के लोगों द्वारा श्रमदान से सड़क खोली जा रही है ताकि दोपहिया से आवागमन की व्यवस्था बनाई जा सके । बच्चे हों या बुजुर्ग यहां हर कोई सड़क की खुदाई में जुटा हुआ है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । ये शासन / प्रशासन की लापरवाही है , इसीलिए यहां आज बच्चे भी सड़क की खुदाई में जुटे हुए हैं । जिन बच्चों के हाथों में भविष्य में भारत के नवनिर्माण की जिम्मेदारी होगी आज उन बच्चों के हाथों में कुदाल नजर आ रही है । क्योंकि यहां सिस्टम गहरी नींद में है और नेताजी सत्ता का स्वाद ले रहे हैं । आज चम्पावत जिले के बांस - बस्वाड़ी गांव की दुर्दशा देखने वाला कोई नहीं है । लोगों का कहना है उनकी समस्या कोई नहीं सुनता । अगर यही स्थिति रही औऱ सड़क का सुधारीकरण नहीं किया गया तो गाँव में बचे हुए लोग भी पलायन करेंगे , जिसकी जिम्मेदार प्रत्यक्ष रूप से उत्तराखंड सरकार औऱ सरकार की नीति रहेगी ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/5p89x5fr3eA?si=oMFLTa1BDzPrpTt6