दो पेटी शराब , दो मामले और दो अभियुक्त गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पिथौरागढ़ पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है । यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में की गई । इस अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध शराब की तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करना और शराब माफियाओं की गतिविधियों को समाप्त करना है । थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने थल रोड और काण्डे जाने वाली रोड पर कार्रवाई की है । पहली कार्यवाही में अपर उ०नि० प्रदीप मिश्रा , हे०का० राजेन्द्र कुमार , का० पृथ्वीपाल सिंह ने अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र हयात सिंह , निवासी - डिगारा मुवानी , पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया , जिसके कब्जे से 1 पेटी ( 55 पव्वे ) अवैध शराब बरामद हुई । दूसरी कार्यवाही में , अपर उ०नि० मो० कासिम सिद्दकी , का० दिनेश जोशी , हो०गा० कुंदन राम ने अभियुक्त नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व० कुंवर सिंह , निवासी - डिगड़ा मुवानी , पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 1 पेटी ( 54 पव्वे ) अवैध शराब बरामद की गई ।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना डीडीहाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।