बस खाई में गिरी , 22 लोग थे सवार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पौड़ी ( Pauri ) - जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है । यहां श्रीनगर क्षेत्र के दहलचौरी के पास बस खाई में समा गई । 12 जनवरी 2025 का दिन इस दर्दनाक हादसे से पौड़ी जिले के लिए अमंगलकारी रहा । शाम करीब 4 बजे हुए इस एक्सीडेंट के बाद जिला नियंत्रण कक्ष , पौड़ी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि दहलचोरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है । सूचना मिलते ही आनन - फानन में अर्पण यदुवंशी , सेनानायक SDRF के निर्देश पर पोस्ट श्रीनगर व सतपुली से SDRF टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई । जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया । मिली जानकारी के मुताबिक GMO की बस संख्या UK 12PB - 0177 पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी । बस में कुल 22 लोग सवार थे । इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 घायलों को श्रीनगर रेफर किया गया है , शेष 9 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है ।