तीन लोगों द्वारा पत्नी को घेरने की झूठी सूचना देकर बुलाई पुलिस
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - से एक अजब - गजब मामला सामने आ रहा है । यहां एक व्यक्ति ने डायल 112 में फोन कर पुलिस को झूठी सूचना दी । जिले की सल्ट पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति माफी मांगने लगा । 11 जनवरी को धन प्रसाद निवासी नेपाल , हाल - कठपतिया सल्ट द्वारा डायल 112 में सूचना दी कि तीन व्यक्तियों ने एक महिला को घेर रखा है । सूचना पर थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची । कॉलर से वार्ता की गई तो कॉलर द्वारा बताया गया कि वह महिला उसकी पत्नी है , जिस संबंध में उक्त कॉलर की पत्नी से पूछताछ की गयी तो उक्त की पत्नी द्वारा ऐसी किसी घटना से साफ इनकार किया गया । कॉलर द्वारा तथ्यों को छुपाकर डायल 112 में झूठी सूचना दी गई जो जांच में झूठी पाई गई । डायल 112 में झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति धन प्रसाद पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई और दोबारा इस प्रकार के कृत्य को न दोहराने के लिये सख्त चेतावनी दी गई ।