खुल्लम - खुल्ला : बीच सड़क प्रेमी जोड़े का रोमांस का वीडियो वायरल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) - के बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है । यहां बीच सड़क प्रेमी जोड़े का रोमांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है । अधुनिकता के इस दौर में युवाओं में समय से आगे चलने ही होड़ सी लगी हुई है , लेकिन इस रेस में युवा इतनी तेजी से आगे चल रहे हैं कि उन्हें सही और गलत की परवाह ही नहीं है । इस दौर में युवाओं ने रोमांस करने का तरीका भी बदल लिया है । जहां पहले बंद कमरे में युवक - युवती का मिलन होता था , तो वहीं युवाओं में अब खुल्लम - खुल्ला प्यार करने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है । पब्लिक प्लेस में रोमांस के कई वीडियो सामने आ चुके हैं । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में युवक - युवती बीच सड़क पर अपनी स्कूटी खड़े करते हैं और वहीं पर ही रोमांस करना शुरू कर देते हैं । हालांकि सामने सड़क बंद करने के लिए बैरिकेडिंग भी किया गया है । युवक - युवती के बगल से लोग आना - जाना कर रहे हैं लेकिन प्रेमी जोड़े को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है । बताया जा रहा है कि ये वीडियो रेलवे स्टेशन का है । ऐसे लोग सार्वजनिक स्थानों को दूषित करने का कार्य कर रहे हैं , जो समाज के लिए ठीक नहीं है । अब पुलिस इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्यवाही कर सकती है ।