नहीं रहे रिटायर्ड नायक रघुवर सिंह बोहरा
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के धूनाघाट टाउन निवासी रिटायर्ड नायक रघुवर सिंह बोहरा अब नहीं रहे । बरेली के राममूर्ति अस्पताल में उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली । बताया जा रहा है 41 वर्षीय रघुवर सिंह बोहरा को गंभीर बीमारी के चलते करीब 9 दिन पहले राममूर्ति अस्पताल में एडमिट किया गया था । लेकिन रविवार शाम करीब 6 बजे उन्होंने राममूर्ति अस्पताल में अंतिम सांस ली । उनका अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव धूनाघाट में किया गया । उनके निधन पर परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है और क्षेत्र में शोक की लहर है । नायक रघुवर सिंह बोहरा के दो बेटे हैं । वो अपने पीछे भरा - पूरा परिवार छोड़ गए हैं । हम आपको बता दें रघुवर सिंह बोहरा वर्ष 2002 में भारतीय सेना का हिस्सा बने थे और वर्ष 2019 में नायक पद से रिटायर हुए थे ।इसीलिए याद किए जाएंगे नायक रघुवर सिंह बोहरा -
वर्ष 2020 में दुनिया कोरोना महामारी से भयभीत थी । भारत में भी लॉकडाउन चल रहा था । भारत के लोग भी जरूरत की चीजों और खाद्य सामग्री के लिए जूझ रहे थे । यही हाल चम्पावत जिले में भी था , यहां भी लोग खाद्य सामग्री और जरूरत की चीजों के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे । सब लोग कोरोना वायरस के डर से घरों में कैद थे , वहीं दूसरी ओर रघुवर सिंह बोहरा इन विषम परिस्थितियों में आसपास के क्षेत्रों में डोर - टू - डोर जाकर आवश्यक सामग्री का वितरण कर रहे थे । उन्होंने अपने पेंशन के पैसे से लोगों को आटा , चावल , तेल , बिस्किट और चाय आदि आवश्यक सामग्री का वितरण किया ।सपने रह गए अधूरे -
समाज के लिए सदैव सोचने वाले रघुवर सिंह बोहरा की मौत के साथ ही उनके कई सपने अधूरे रह गए । उनकी इच्छा थी कि वो समाज के लिए हमेशा कार्य करते रहें । हमेशा सामाजिक कार्यों में मशगूल रहने वाले बोहरा समाज के लिए कुछ बेहतर करने की सोच रखते थे । दूसरों की खुशी में हमेशा अपनी खुशी ढूंढ लेने वाले रघुवर सिंह बोहरा दूसरों की सहायता करने में कभी कदम पीछे नहीं खींचते थे । उनका सपना था कि वो अपने गांव को बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे लेकिन उनका सपना अधूरा रह गया , जो उनके गांव और आसपास के क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है । उनका मात्र 41 वर्ष की आयु में दुनियां को अलविदा कह जाना क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है ।क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति -
रिटायर्ड नायक रघुवर सिंह बोहरा की मृत्यु की खबर सुनते ही सामाजिक और राजनैतिक संगठनों के तमाम लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि , उनका इतनी कम उम्र में चले जाना क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है । उनकी मौत की खबर सुनते ही क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी , भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र पाण्डेय , सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र पुनेठा , भाजपा युवा नेता आनंद सिंह अधिकारी , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश भट्ट , वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पाण्डेय , पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल , सनातन जागरण सेना के संस्थापक दीपक सिंह बिष्ट , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केशर सिंह अधिकारी , यूथ कांग्रेश अध्यक्ष विनोद बड़ेला , सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सिंह मेहता , मनोज खर्कवाल , पूर्व विधायक प्रत्याशी धीरज सिंह लडवाल , कांग्रेश युवा नेता रंजीत सिंह अधिकारी , सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह बिष्ट , सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र लडवाल , सुनील जोशी सहित तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है ।