जानिए , कौन सी वायरल वीडियो पर हुई बड़ी कार्यवाही
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - के एक रेस्टारेंट में समोसे बनाने के लिए आलू से पैर धोने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । यहां आलू को समोसे तैयार करने से पहले पैरों से कुचलकर धोया जा रहा था । वीडियो वायरल होने के बाद अब खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा है । पूछताछ में वीडियो की पुष्टि होने के बाद दुकान का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है । 15 दिन के लिए रेस्टोरेंट को बंद रखा जाएगा , साथ ही विभाग ने कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी जारी की है । हल्द्वानी में समोसे तैयार करने से पहले उसके लिए आलू पैर से धोने का वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा । विभाग ने पूछताछ की तो सच सामने आ गया । ये मामला एमबी इंटर कॉलेज के पास स्थित एक रेस्टोरेंट का है । खाद्य सुरक्षा विभाग के छापे के दौरान भी वहां काफी गंदगी पाई गई । पुष्टि के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 56 के तहत कार्रवाई की संस्तुति की । इसका वाद भी एडीएम कोर्ट में दायर किया जाएगा । साथ ही समोसे के निर्माण में प्रयुक्त हो रही मैदा और गरम मसाले के नमूने लिए गए । इन्हें जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा गया है । बताया जा रहा है कि ये रेस्टोरेंट समोसे के लिए काफी फेमस है । लोग यहां के समोसों को काफी पंसद करते हैं , लेकिन ग्राहकों की सेहत के साथ यहाँ खिलवाड़ होता है ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://www.facebook.com/share/v/19jtPQN9LU/