आदर्श ग्राम पंचायत में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - ग्राम पंचायत अमौली में ग्राम प्रधान प्रशासक के सौजन्य से कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया । प्रतियोगिता के दौरान निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश चंद्र , आगनबाड़ी हीरा देवी , बुजुर्ग बाला दत्त , हरीश चन्द्र , प्रकाश चंद्र , मोहन चंद्र , दिनेश चंद्र , तुलसी देवी , पार्वती देवी , नीलावती देवी उपस्थित रहे । ये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पूरन चंद्र भट्ट के नेतृत्व में सम्पन्न हुई । आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बबलू भट्ट , रवीश भट्ट , नवल किशोर और सूरज भट्ट ने निभाई ।