वीडियो : मां ने बच्चे को बेच दिया
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून ( Dehradun ) - मां के रिश्ते को दुनियां में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है । माँ दुनियाभर के कष्ट सहकर भी अपनी संतान को अच्छी सुविधाएं देना चाहती है । लेकिन देहरादून से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है , जिसे सुनकर हर कोई हैरान है । देवभूमि में लगातार ऐसे मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है , जिन मामलों को अक्सर देवभूमि के लोग सोच से परे रखते थे । एक बार फिर देहरादून से इंसानियत को झकझोरने वाला मामला सामने आ रहा है । यहाँ एक महिला ने मजबूरी में अपना बच्चा एक दंपत्ति को बेच दिया । खबर का वीडियो खबर के अंत में दिया गया है । लेकिन उसके बाद महिला का मन बदल गया और उसने पुलिस से शिकायत कर दी । अब पुलिस ने दंपत्ति से बच्चे को वापस लेकर परिवार को दिला दिया है ।पूरी खबर का वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/daibwSlXooU?si=Vcsxz55e3m2QlEA1