वोटरों को पिलाने की योजना फेल , पुलिस ने नशा तस्करों को भेजा जेल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हरिद्वार ( Haridwar ) - नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ़ कड़ा रुख़ अपना रही है । जिले के तमाम स्थानों में सख्त चैकिंग की जा रही है । इसी क्रम में थाना कनखल पुलिस ने सरकारी मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर के पास स्वीफ्ट डिजायर कार को रोककर चालक डोरी लाल के कब्जे से 20 पेटी देशी शराब , कोतवाली लक्सर पुलिस ने अलग - अलग स्थानों में छापेमारी कर 03 शराब तस्कर को कुल 10 पेटी देशी शराब , कलियर पुलिस ने डिज़ायर कार सहित 04 पेटी अंग्रेज़ी हरियाणा मार्का तथा रानीपुर पुलिस ने 01 तस्कर को मय स्कूटी 04 पेटी देशी शराब के साथ हिरासत में लिया है । अब तस्करों के खिलाफ़ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।पकड़े गए आरोपी -
1 - डोरी लाल पुत्र रामभरोसे , निवासी - कुमारघड़ा कनखल , हरिद्वार 2 - मनोज कुमार पुत्र राधेश्याम , निवासी - ग्राम निरंजनपुर , लक्सर , हरिद्वार 3 - संजय सिह पुत्र भरत सिह , निवासी - ग्राम ईस्माइलपुर , थाना - लक्सर हरिद्वार 4 - संजीव पुत्र सुरेन्द्र सिह , निवासी - ग्राम फतवा लक्सर , हरिद्वार 5 - राहुल पुत्र विनोद , निवासी - पीठ बाज़ार ज्वालापुर , हरिद्वार ।