इस विद्यालय में शीतावकाश में भी निःशुल्क अतिरिक्त कक्षाएं जारी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के योगेश मैमोरियल शिव शक्ति पब्लिक स्कूल देवीधुरा में शीतावकाश में नि:शुल्क अतिरिक्त कक्षाएं जारी हैं । यहां पिछले 25 वर्षों से शीतावकाश में नि:शुल्क अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जा रही हैं । यहां अतिरिक्त कक्षाओं से सैकड़ों साधन विहीन बच्चे सफलता प्राप्त कर चुके हैं । प्रतिभावान एवं साधन विहीन बच्चों के लिए मां बाराही धाम देवीधुरा स्थित योगेश जोशी मेमोरियल शिव शक्ति पब्लिक स्कूल देवीधुरा में विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन जोशी द्वारा लगातार 25 वर्षों से शीतावकाश में अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती रही है । जिससे आज यहां के सैकड़ों बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर अपना उज्ज्वल भविष्य बना रहे हैं । इसी क्रम को जारी रखते हुए इस वर्ष भी विद्यालय में शीतावकाश में अतिरिक्त कक्षाएं जारी हैं । जिसके लिए बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है । प्रधानाचार्य बृजमोहन जोशी का कहना है कि , शीतावकाश पड़ने से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो जाता है । जिससे निरंतरता में कमी आती है । उसको बनाए रखने के लिए बच्चों को निरंतर अभ्यास की जरूरत पड़ती है । प्रधानाचार्य का कहना है , यहां के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है । बस उनको सही दिशा एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता है । जिसकी कमी को पूर्ण करने के लिए वह स्वयं रविवार एवं अवकाश के दिनों में भी बच्चों को पूरे मनोयोग से अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उनकी बुनियाद को मजबूत करने का प्रयास करते आ रहे हैं । जिसका प्रतिफल है कि यहां से प्रतिवर्ष दर्जनों बच्चे जवाहर नवोदय , सैनिक स्कूल , राजीव नवोदय , विद्याज्ञान एवं अन्य प्रतिष्ठित विद्यालयों में चयनित होते आ रहे हैं । बृज मोहन जोशी के इस त्याग और समर्पण के लिए समस्त अभिभावकों , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो और संभ्रांत नागरिकों ने सराहना की है ।