मेले के दौरान लगी आग हुई विकराल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पौड़ी ( Pauri ) - जिले के एक स्थानीय मेले के दौरान अचानक आग लग गई । ये घटना 15 जनवरी की है , जब थाना यमकेश्वर क्षेत्र के थल नदी के पास चल रहे स्थानीय गेंद मेले के दौरान मेला ग्राउंड के किनारे पार्किंग के पास घास व झाड़ियों में अचानक से आग लग गई जो हवा के कारण एकदम से विकराल होती जा रही थी । लेकिन मेला ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स व फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वहां उपस्थित लोगों और वाहनों को तुरंत हटाने के साथ - साथ वॉटर कैनन , रिजर्वायर द्वारा लगी भीषण आग को बुझाया गया । इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा भी आग बुझाने में पुलिस की सहायता की गयी । अगर पुलिस बल द्वारा संयम और तत्काल कार्यवाही नहीं की गई होती तो कोई बड़ी अनहोनी भी घटित हो सकती थी , लेकिन चौकन्नी पुलिस और फायर टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया । पुलिस और फायर टीम द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की ।