घर और दुकान में लगी आग , मची अफरा - तफरी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - जिले में एक घर और एक दुकान में आग लगने से अफरा - तफरी मच गई । जिले के धारचूला स्थित ग्वाल गांव में कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गई । फायर यूनिट धारचुला को ग्राम ग्वाल में कबाड़ की दुकान में आग लगने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही प्रभारी फायर यूनिट धारचुला केदार सिंह पांगती के नेतृत्व में 02 फायर यूनिट तत्काल भेजी गई । फायर यूनिट ने मौके पर पहुँचकर एमएफई से पंपिंग कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया ।इसके साथ ही जिले के डीडीहाट स्थित हरिपुर गर्जिया में एक घर में आग लग गई । इसकी सूचना फायर यूनिट डीडीहाट को प्राप्त हुई । और मालूम हुआ कि ग्राम हरिपुर गर्जिया में निर्मला पाल के मकान में आग लगी है । सूचना के बाद प्रभारी फायर यूनिट डीडीहाट नारायण सिंह मेहरा के नेतृत्व में फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची । और 05 हौज पाईप फैलाकर एमएफई से पंपिंग कर लगभग 06 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण काबू पाया गया और पास के घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया ।