बस से टकराई तेज रफ्तार वैन , नौ लोगों की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
महाराष्ट्र - से एक दुःखद खबर आ रही है । यहां पुणे - नासिक हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया । शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार मिनी वैन सड़क के किनारे खड़ी एक बस से टकरा गई । इस दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत की खबर आ रही है । बताया जा रहा है , यह हादसा सुबह करीब 10 बजे पुणे - नासिक हाईवे पर नारायणगांव के पास हुआ । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , मिनी वैन नारायणगांव की तरफ जा रही थी तभी पीछे से एक टेंपो ने उसे टक्कर मार दी और वैन का रास्ता बदल गया । फिर मिनी वैन बस से जा टकराई । इस हादसे में वैन में सवार नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । बताया जा रहा है , हादसे में मिनी वैन में सवार सभी नौ यात्रियों की मौत हो गई है ।