दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पौड़ी गढ़वाल ( Pauri Garhwal ) - पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने व फ़ोटो / वीडियो वायरल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है । ये मामला 25 दिसंबर 2024 का है जब थाना पैठाणी पर स्थानीय महिला द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी पुत्री के साथ उत्तम सिंह नेगी द्वारा दिनांक 03 दिसंबर 2024 को जोर जबरदस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर इन्टरनेट पर वायरल कर दी । जिसके बाद सम्बन्ध में थाना पैठाणी पर मु०अ०सं० -14/2024 , धारा- 64/351 (3) BNS व 67 (a) आईटी एक्ट बनाम उत्तम सिंह पंजीकृत किया गया । जिसके बाद पैठाणी पुलिस टीम व विवेचक द्वारा विवेचना में ठोस साक्ष्यों का संकलन किया गया । जिसमें प्रकरण सही पाया गया , जिसके बाद गठित पुलिस टीम के द्वारा पतारसी - सुरागरसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त उत्तम सिंह को दिनांक 16 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया है । जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्य वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है ।