सावधान : क्या आप भी खाते हैं पतंजलि की सोन पापड़ी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
सावधान : क्या आप भी खाते हैं पतंजलि की सोन पापड़ी
● सावधान हो जाएं जांच में फेल हो गई पतंजलि की सोन पापड़ी
----------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) - शहर में पतंजलि की सोन पापड़ी का नमूना जांच में फेल हो गया है । अगर आप भी पतंजलि की सोन पापड़ी खाते हैं तो ध्यान से पढ़िए इस ख़बर को । अक्टूबर 2019 में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा पिथौरागढ़ के बेरीनाग की एक दुकान से संदेह के आधार पर पतंजलि की सोन पापड़ी का सेम्पल जांच के लिए भेजा था । यहाँ जांच में सेम्पल फेल होते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दुकानदार लीलाधर पाठक , वितरक - कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर रामनगर के सहायक प्रबंधक अजय जोशी औऱ पतंजलि के सहायक प्रबंधक अभिषेक कुमार के ख़िलाफ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया था । इस मुकदमे पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ की कोर्ट ने सजा सुनाई है । कोर्ट ने पतंजलि के सहायक प्रबंधक सहित 3 लोगों को दोषी पाया है औऱ 6 - 6 माह की सजा औऱ अर्थदंड की सजा सुनाई है । दुकानदार लीलाधर को 6 माह का कारावास औऱ 5 हजार रुपये अर्थदंड , अजय जोशी को 6 माह का कारावास औऱ 10 हजार रुपये जुर्माना औऱ अभिषेक कुमार को 6 माह का कारावास औऱ 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है । अगर तीनों में से कोई भी जुर्माने की राशि जमा नहीं करता है तो उसकी कारावास की अवधि को बढ़ा दिया जाएगा । तभी तो हम आपसे पूछ रहे थे कि कहीं आप भी , पतंजलि की सोन पापड़ी के शौकीन तो नहीं हैं ?