तीन दिन से गली में फंसी थी गाय , जानिए फिर क्या हुआ
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली ( Chamoli ) - जिले से एक संवेदनाओं से भरी घटना सामने आ रही है । यहां एक गाय मकान की गली में तीन दिन से फंसी हुई थी । 16 जनवरी को जितेंद्र कुमार द्वारा सूचना दी गई कि , ग्वाड़ तल्ला गैरसैंण में एक घर के पीछे तीन दिनों से एक गाय फंसी हुई है । जिसे स्थानीय लोगों और नगर पंचायत गैरसैंण के कर्मियों द्वारा बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन गाय को काबू कर पाना अत्यंत मुश्किल है । और कई बार कोशिश करने के बावजूद गाय को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका है । सूचना मिलते ही गैरसैंण फायर यूनिट के कर्मचारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मौके पर स्थिति का आकलन किया । जिसके पश्चात फायर सर्विस गैरसैण की टीम द्वारा स्थानीय लोगों व नगर पंचायत के कर्मियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया । तीन दिनों से गली में फंसी होने व घायल होने के कारण गाय काफी घबराई हुई थी , जिसे नियंत्रित करना बेहद कठिन था । फायर सर्विस टीम ने अपनी सूझबूझ और कुशलता का परिचय देते हुए रस्सी की सहायता से गाय को बाँधकर सावधानीपूर्वक सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया । इस रेस्क्यू अभियान के बाद स्थानीय लोगों व नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा फायर यूनिट की टीम का आभार व्यक्त किया गया । इस रेस्क्यू के साथ ही फायर टीम ने वास्तव में दिखाया कि आंखिर दूसरों के दर्द को अपना दर्द कैसे समझा जाता है । इस रेस्क्यू टीम में प्रभारी फायर यूनिट गैरसैण एल एफ एम राजीव सिंह राठौर , एफ एम धर्मेन्द्र कंडारी , एफ एम राजेन्द्र रावत , चालक शौकीन रमोला शामिल रहे ।