वीडियो : रोटी में थूककर खिलाने का वीडियो वायरल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बागेश्वर ( Bageshwar ) -उत्तराखंड में एक बार फिर रोटी में थूककर खिलाने का मामला सामने आ रहा है । यहां एक बार फिर साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया गया है , जिसका वीडियो अब शोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । ये ताजा मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का है । यहां एक व्यक्ति थूक लगाकर रोटियां बना रहा था , जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली बागेश्वर में शिकायत दर्ज की गई है । बताया जा रहा है बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में तंदूरी रोटी बनाने वाला कारीगर थूककर रोटी बना रहा था ।वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । उत्तराखंड में इस प्रकार की हरकत के बाद लोग गुस्से में हैं और साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं । अब बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने रोटी में थूककर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है । इस मामले पर अब मुख्यमंत्री ने क्या कहा ? जानने के लिए खबर के अंत में दिया गया वीडियो देखें । अब बड़ी खबर आ रही है कि , पुलिस ने रोटी में थूकने वालों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी 30 वर्षीय आमिर पुत्र शौकत अली और 25 वर्षीय फिरासत पुत्र लियाकत को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस का कहना है देवभूमि में साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगा । अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसकी निंदा की थी और कहा था कि देवभूमि में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों को कतई बख्सा नहीं जाएगा । अब एक बार फिर बागेश्वर से ऐसा मामला सामने आया है , जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है । पूरे प्रदेश में इस घटिया करतूत की निंदा हो रही है और आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग चल रही है ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/-XCCpgtCroQ?si=z-Uj74HdYkRZ2r6g