चुनावी सरगर्मी : रंजीत के समर्थन में विधायक के मोर्चा संभालने के बाद बदली हवा की तासीर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
समुद्र में से हीरे की तरह खोज लाई है रंजीत को कांग्रेस - भगीरथ
लोहाघाट ( Lohaghat ) - कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत अधिकारी के समर्थन में क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी द्वारा घर - घर मतदाताओं से संपर्क करने के बाद हवा की तासीर बदलती जा रही है । रंजीत की जीत को विधायक अधिकारी ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाया हुआ है । उच्च शिक्षा प्राप्त रंजीत के चुनाव मैदान में उतरने के बाद कोई भी इस नौजवान के व्यक्तित्व पर उंगली नहीं उठा रहा है । रंजीत के पिता गिरधर सिंह अधिकारी की समाज में गहरी पैठ है , जिनका लाभ उनके बेटे को मिल रहा है । रंजीत भले ही कांग्रेस प्रत्याशी है , लेकिन उनका व्यक्तित्व सब पर भारी पड़ रहा है । रंजीत के चुनाव प्रचार की कमान युवाओं ने अपने हाथ में थामी हुई है , जो खामोशी के साथ उनका टेंपो बना रहे हैं । क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के अनुसार लोहाघाट की जनता ने सभी प्रत्याशियों को देख - परख लिया है । जिसमें रंजीत का व्यक्तित्व अपनी अलग ही चमक दे रहा है । रंजीत कांग्रेस पार्टी के लिए ऐसा शुभ नाम है जो पूरे जिले की चारों सीटों को फतह कराएगा । कांग्रेस के कुमाऊं पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ नेता भगीरथ भट्ट ने दावा किया है कि कुमाऊं की अधिकांश सीटों का रुझान कांग्रेस के पक्ष में चल रहा है । लोहाघाट में कांग्रेस पार्टी रंजीत जैसे प्रत्याशी को समुद्र में से हीरे की तरह खोज कर लाई है । जिसके व्यक्तित्व की चमक ही उसकी कार्य क्षमता को प्रदर्शित करती है । जनसंपर्क कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डॉ महेश ढेक , चांद बोहरा , शैलेंद्र राय , डॉ अमर सिंह कोटियाल , भुवन चौबे , प्रदीप देव , पूर्व ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह माहरा , शंकर सिंह बोहरा , शेखर खोलिया आदि तमाम लोग शामिल थे ।