दुर्घटना : बारातियों से भरी मैक्स दुर्घटनाग्रस्त
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ अब चिंताएं बढाने लगा है । एक बार फिर एक वाहन दुर्घटना की खबर आ रही है । रविवार को कुमाऊं के चम्पावत जिले के खेतीखान से मडलक की ओर जा रही बारातियों से भरी मैक्स लोहाघाट पुल्ला सड़क पर लोहाघाट के कलीगांव के जात बाबा मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बताया जा रहा है , पीडब्ल्यूडी के द्वारा अधूरी छोड़ी गई नाली की वजह से ये दुर्घटनाग्रस्त हुई । मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में वाहन में सवार बाराती चोटिल हो गए , जिन्हें पीछे से आ रहे बारातियों ने वाहन से बाहर निकाला । जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को पास देने के दौरान हुई । कलीगांव के पूर्व ग्राम प्रधान नारायण पुजारी ने बताया लगभग एक वर्ष पूर्व पीडब्लूडी लोहाघाट के द्वारा इस स्थान में नाली खोदकर छोड़ दी गई थी , जिस कारण सड़क संकरी होने से यह दुर्घटना हुई है । पुजारी ने दुर्घटना के लिए पीडब्ल्यूडी लोहाघाट को जिम्मेदार बताते हुए कहा , नाली खुदान की वजह से सड़क किनारे तीन फीट गहरा गड्ढा बन चुका है । पीडब्ल्यूडी ने न तो नाली निर्माण कार्य किया और न ही नालियों को भरा । उन्होंने कहा पीडब्ल्यूडी की इस लापरवाही के चलते आए दिन इस स्थान में दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है । इस स्थान पर पास लेने के दौरान कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं । पुजारी ने कहा अगर पीडब्ल्यूडी ने नाली निर्माण नहीं करना है तो अधूरी खोदी गई नालियों को पाट दे , ताकि दुर्घटनाएं न हो सके । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर पीडब्लूडी लोहाघाट जल्द नाली निर्माण नहीं करता है तो कई गांव के समस्त ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर होंगे । अगर यहां कोई दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पीडब्लूडी लोहाघाट के अधिकारियों की होगी । बताया जा रहा है यहां नाली निर्माण के लिए कलीगांव के ग्रामीण कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं पर पीडब्ल्यूडी के द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा है । जिसके बाद अब ऐसा लगने लगा है कि , विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है ।