वीडियो : गौ हत्या के बाद मचा बवाल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून ( Dehradun ) - देवभूमि उत्तराखंड में गौवंश की हत्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है , जो बेहद चिंता का विषय बन चुका है । राजधानी और आसपास के क्षेत्र में गोवंश की हत्या की घटनाओं पर हिन्दू वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया है । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । हिन्दू संगठनों का कहना है , गौ हत्यारों को कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है । राजधानी के हरवंशवाला में हुई गौवंश की हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है । यहां बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के साथ काफी देर तक पुलिस की नोंक - झोंक हुई । वीडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का कहना है , क्षेत्र में गौवंश की हत्याओं पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम रही है । यहां अब हिन्दू आबादी वाले क्षेत्रों में भी गोवंश की हत्याएं हो रही हैं । बताया जा रहा है , यहां एक गोवंशपालक के घर से गोवंश चुराकर चाय बागान में काट दिया गया । मौके पर गौवंश के अवशेष मिले हैं । बजरंगदल का कहना है , साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने वाले इन हत्यारों को आंखिर किसका संरक्षण मिल रहा है । लोग आक्रोश में थे और इस दौरान यहां चक्का जाम की स्थिति बन गई , जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर आकर गौहत्या करने वालों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया ।वीडियो देखने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/w2-SKyKd9Xo?si=Gx-efW6QAiqhNns5