शर्मनाक : झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
बागेश्वर ( Bageshwar ) - से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है । यहां झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली है । बताया जा रहा है , नवजात बच्ची 7 दिन की है । मिली जानकारी के मुताबिक , बागेश्वर के ठाकुरद्वारा वार्ड के नरसिंह मंदिर के समीप एक 7 दिन की नवजात बच्ची को पॉलिथीन में लपेटकर झाड़ियों में फेंका गया था । आसपास के लोगों ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर बच्ची को अस्पताल ले जाया गया । बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है , जहां उसका ईलाज चल रहा है । बताया जा रहा है बच्ची की स्थिति स्थिर है । पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है ।