यहां शीतावकाश में भी चलती हैं बोर्ड की कक्षाएं
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के कुछ विद्यालय बच्चों के बेहतर भविष्य के प्रति इतने प्रयासरत रहते हैं कि उन विद्यालयों में एडमिशन करवाकर अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के प्रति आश्वस्त हो रहे हैं । चम्पावत जिले का एक ऐसा ही विद्यालय विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कालेज पाटी है । यहां शीतावकाश में भी बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई जारी है । बोर्ड कक्षाओं के अंक बच्चों के भविष्य में अहम भूमिका निभाते हैं , इसीलिए विद्यालय द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाओं का संचालन शीतावकाश में भी किया जाता है । हम आपको बता दें , विद्यालय के शिक्षकों की कड़ी मेहनत और प्रयासों से डॉ०ली०भ० विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज पाटी को राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2011 - 12 , 2012 - 13 , 2018 और वर्ष 2019 में पंडित दीन दयाल शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर भट्ट ने बताया , विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत और लगन की बदौलत विद्यालय के अनेक छात्र - छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड की वरीयता सूची में अपना स्थान बनाया है । इतना ही नहीं विद्यालय के तमाम पूर्व छात्र अनेक उच्च पदों में हैं , जो विद्यालय के साथ - साथ क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं । इस विद्यालय में ललित मोहन सोराड़ी , कमल सिंह , भाष्करानंद जोशी , सतीश चंद्र आदि शिक्षक शीतावकाश में शिक्षण कार्य कर रहे हैं ।