गैंगरेप : नग्न हालत में मिली युवती की लाश
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
पश्चिम बंगाल - से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है । यहां दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती में एक नाबालिग लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला । जिसके बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या के सिलसिले में पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार लोगों की पहचान दीपेन कयाल और बुद्धदेव भट्टाचार्य के रूप में हुई है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , सोमवार शाम को लड़की का नग्न शव उसके घर के पास एक खेत से बरामद किया गया था । शव खेत में मिट्टी के नीचे दबा हुआ था । सूत्रों के मुताबिक , नाबालिग लड़की का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इलाके के लोगों से पूछताछ की । स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए दो लोगों के नाम संदिग्ध के रूप में सामने आए हैं । पुलिस ने उनसे पूछताछ की और उनके बयानों में पुलिस को कई विसंगतियां मिली हैं । इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में एक अदालत में पेश किया जाएगा ।