अभी से धधकने लगे हैं चम्पावत के जंगल
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में बीते साल वनाग्नि की घटनाओं ने वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचाया है । इसके साथ - साथ प्रकृति प्रेमियों के माथे में भी चिंता की लकीरों को बढ़ाने का कार्य किया है । अब इस साल भी जिले में वनाग्नि की घटनाएं सामने आने लगी हैं । अभी फायर सीजन शुरू भी नहीं हुआ लेकिन उससे पहले ही जिले के पाटी विकासखंड से वनाग्नि की खबर आ रही है । चम्पावत के पाटी विकासखंड अंतर्गत किम्वाड़ी गांव के समीप जंगल में आग लगने से प्राकृतिक वन संपदा को नुकसान पहुंचा है । यहां जनवरी माह में आग लगने से आने वाले महीनों के लिए चिंता बढ़ा दी हैं । अगर समय पर इस आग पर काबू नहीं पाया गया तो इससे वन संपदा ख़ाक हो जाएगी और संबंधित विभाग की तैयारियों की पोल खुल जाएगी ।