800 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उत्तरकाशी ( Uttarkashi ) - पुलिस ने करीब 800 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है । जिले के बडकोट में पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है । स्थानीय नगर निकाय चुनाव व ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन - 2025 के दृष्टिगत बड़कोट पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुए कल 21 जनवरी की रात बस स्टॉप राजगढी तिराहा बडकोट के पास से जयेन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति को 838 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है । गिरफ्तार अभियुक्त जयेंद्र सिंह पुत्र अतर सिंह , निवासी - ग्राम पिंडकी , थाना - बड़कोट , जिला - उत्तरकाशी उम्र 51 वर्ष के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।