चरस के साथ लीलाधर गिरफ़्तार
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है । जिले की थाना दन्या पुलिस ने 1.37 लाख कीमत की चरस के साथ तस्कर लीलाधर को गिरफ्तार किया है । जिले के कप्तान देवेन्द्र पींचा की नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का असर अब ग्राउंड पर दिखने लगा है ।
अभियुक्त लीलाधर गांव में अवैध रुप से चरस बनाकर हल्द्वानी की ओर ले जा रहा था , जिसे महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था । लेकिन पुलिस की पैनी नजरों से नहीं बच पाया और सलाखों के पीछे चला गया । गिरफ्तार 50 वर्षीय अभियुक्त लीलाधर भट्ट पुत्र मथुरा दत्त भट्ट , निवासी - तोक औखलगाड़ा , नायलधुरा दन्या , अल्मोड़ा , हाल निवासी - ग्राम हाटा इंद्रानगर प्रथम कोतवाली लालकुआं नैनीताल का रहने वाला है । पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से 689 ग्राम चरस व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ है ।