सावधान : एक छोटी सी गलती औऱ बैंक बैलेंस शून्य
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
सावधान : एक गलती औऱ बैंक बैलेंस शून्य
----------------------------------
रिपोर्ट - Uttarakhandhindisamachar.com
बनबसा - एक गलती की वजह से आपका बैंक बैलेंस शून्य हो सकता है । छात्रों को ऐसी गलतियां करने से रोकने औऱ उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से प्रो० डॉ० आभा शर्मा की अध्यक्षता में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिचर्स सेंटर द्वारा बनबसा महाविद्यालय में अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से आए अतिथि डॉ अनुराग भट्ट , डॉ प्रिया महाजन औऱ डॉ करिश्मा मौजूद रहे । डॉ अनुराग भट्ट ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए साइबर सिक्योरिटी , साइबर क्राइम औऱ फिशिंग से संबंधित जानकारी देते हुए तमाम जानकारियां साझा की औऱ समझाया कि बिना जाने किसी लिंक को न खोलें , फ्री - वीडियो गेम , सॉफ्टवेयर , एप्लीकेशन आदि डाउनलोड न करें । इसके साथ - साथ साइबर रिक्योरिटी की अधिक जानकारी रखें । किसी भी अपरिचित को अपना आधार डाटा शेयर न करें , व्हाट्सएप्प औऱ वीडियो कॉल पर अनजान कॉल रिसीव न करें , फेसबुक औऱ व्हाट्सएप्प आदि सोसल साइट्स का प्रयोग उतना ही करें जितना आवश्यकता है । अपना पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं औऱ फ्री लिंक का उपयोग न करें । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आभा शर्मा ने विद्यार्थियों को डिजिटल प्रयोग में सावधानी बरतने औऱ सजग रहने के साथ - साथ जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया । इसके साथ ये भी कहा कि साइबर क्राइम से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर साइबर क्राइम या पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराएं । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मुकेश कुमार , डॉ भूपनारायण दीक्षित , डॉ शशि प्रकाश सिंह , डॉ सुधीर मलिक , हेम कुमार गहतोड़ी , त्रिलोक चंद्र कांडपाल , नर सोनू , अमर सिंह औऱ विनोद चंद के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल रहे ।