हैलो , कार खाई में गिर गई ! इतना कहते ही कट गया फोन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
[b]पौड़ी गढ़वाल ( Pauri Garhwal ) -[/h2] से एक टाटा पंच कार के खाई में गिरने की सूचना आ रही है । पुलिस के मुताबिक 24 जनवरी सुबह करीब साढ़े तीन बजे थाना सतपुली पर एक व्यक्ति ने खुद को पीआरडी जवान बताते हुए मोबाइल से सूचना दी कि कार खाई में गिर गई फिर फोन स्विच ऑफ हो गया । व्यक्ति ने सूचना देते हुए बताया कि , जिस कार से वो सतपुली की ओर जा रहे थे वह कार सतपुली के पास खाई में समा गई है और इतना कहते ही फोन स्विच ऑफ हो गया । इस सूचना पर थानाध्यक्ष सतपुली पुलिस टीम व एसडीआरएफ बचाव उपकरणों के साथ तुरंत रवाना हुए । लेकिन रात का समय होने व सटीक सूचना न मिल पाने के कारण दुर्घटनास्थल का पता लगाया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा था ।पुलिस की सूझबूझ आई काम -
इधर - उधर काफी तलाश करने के बाद भी जब दुर्घटनाग्रस्त कार का पता नहीं चला तो पुलिस ने सर्विलांन्स की मदद से सूचना देने वाले व्यक्ति की लोकेशन को ट्रेस किया । लगभग एक घण्टे की कड़ी मशक्कत व अथक प्रयासों से दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन का सतपुली के पास होटल नयार वैली के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चला । काऱ करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरी थी । पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रस्से व आपदा उपकरणों की सहायता से टॉर्च की रोशनी से दुर्घटना ग्रस्त कार टाटा पंच संख्या UP 20 CQ 1330 से एक पीआरडी जवान सहित दो अन्य व्यक्ति घायल अवस्था में थे । तीनों घायलों को पुलिस टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से हंस हॉस्पिटल सतपुली पहुचाया गया । तीनों घायलों का उपचार चल रहा है और तीनों घायल अब खतरे से बाहर है ।