बड़ी खबर : आंगनबाड़ी महिला भर्ती की तिथि आगे बढ़ी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
देहरादून ( Dehradun ) - उत्तराखंड में आंगनवाड़ी की जिस भर्ती का महिला अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रही थी , लेकिन विज्ञप्ति जारी होने के बाद वेबसाइट ने काम करना ही बंद कर दिया था । जिससे अब महिलाओं में आक्रोश था और उत्तराखंड हिंदी समाचार ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था । अब खबर का असर हुआ है और महिला शशक्तिकरण एंव बाल विकास विभाग , उत्तराखंड के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्त्री / सहायिकाओं के रिक्त पदों पर आवेदन करने की तिथि को अब आगे बढ़ा दिया गया है । पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आंखरी तारीख 31 जनवरी 2025 रखी गई थी , लेकिन अब इसे आगे बढाते हुए 08 फरवरी 2025 कर दिया गया है । अब आवेदक 08 फरवरी 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं । शुरुआत में कुछ दिनों वेबसाइट चालू थी लेकिन फिर ऑफिसियल वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया था , जिससे हजारों की संख्या में महिलाएं आवेदन से वंचित हो रही थी । आवेदकों की इसी समस्या को देखते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि अब आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है । अब 08 फरवरी 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं ।