वायरल ऑडियो : चम्पावत में भ्रष्टाचार की बू
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat )- क्या आप भी जल्दी अमीर बनना चाहते हैं ? क्या आप भी अमीर बनने का मंत्र जानना चाहते हैं ? तो चले आइए मुख्यमंत्री के मॉडल जिले चम्पावत में । यहां जल्दी अमीर बनने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है । ऑडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । जी हाँ यहां हर कोई लूटने में लगा हुआ है ।
मुख्यमंत्री की परिकल्पनाओं के मॉडल जिले में लूट का खेल चल रहा है । जिसका अब ऑडियो वायरल हुआ है । इस लूट के खेल का शिकार हो रही है , यहां की जनता । जिले में कुछ ऐसे लोग हैं , जो मुख्यमंत्री के मॉडल जिले की परिकल्पना पर बट्टा लगा रहे हैं । सरकार की योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत , स्वजल परियोजना चम्पावत द्वारा शौचालय निर्माण में 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है , लेकिन सरकार द्वारा दी जा रही 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है । और चम्पावत जिले में गरीब जनता को मिल रही 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि पर भी लुटेरों की नजर है । यहां शौचालय निर्माण के बाद लोगों के खाते में अभी 12 हजार रुपये नहीं पहुंचे हैं , लेकिन उससे पहले ही यहां भ्रष्टाचार का खेल शुरू हो गया । हम बात कर रहे हैं चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड की । वायरल ऑडियो का लिंक खबर के अंत में दिया गया है । यहां स्वजल परियोजना विभाग द्वारा एक पेंटर को उन लोगों की लिस्ट थमा रखी है , जिन लोगों ने शौचालय निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किया है । हम आपको बता दें , ये पेंटर इस लिस्ट में नाम देखकर गांव - गांव , घर - घर जाकर लोगों के पास पहुंच रहा है , और निर्मित शौचालय पर लाभार्थी का नाम , ग्राम , विकासखंड , प्रोत्साहन राशि और निर्माण वर्ष लिख रहा है । इन चार पंक्तियों में कुल 20 शब्द लिखने के बदले पेंटर लोगों से एक हजार रुपये ले रहा है । जब 1 हजार रुपये सुनकर लोग ज्यादा रुपये लेने की बात कह रहे हैं तो पेंटर कहता है , विभाग के सभी लोगों में ये पैसा बंटता है । पेंटर का कहना है , ये पूरा पैसा उसका नहीं है बल्कि विभाग के लोग भी इस लूट में शामिल हैं । अब ये ऑडियो खूब वायरल हो रहा है और जिले में खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है । इस विषय में विभाग से बात की गई तो विभाग ने साफ मना किया है और कहा है कि पेंटर को अब विभाग की ओर से काम नहीं दिया जाएगा । लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि आंखिर संबंधित विभाग क्या कार्यवाही करता है । इससे तो यही लगता है कि , चम्पावत जिले में 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि में भी लुटेरे गिद्धों की नजर है । इसीलिए तो हम कहते हैं , अगर आपको भी जल्दी अमीर बनना है तो , चले आइए मुख्यमंत्री के मॉडल जिले चम्पावत में , क्योंकि यहां खुली छूट है और खुली लूट है । इसीलिए हम अक्सर कहा करते हैं [b]बर्बाद गुलिस्तां करने को , बस एक ही उल्लू काफी था । अंजाम ए गुलिस्तां क्या होगा जहां हर साख पर उल्लू बैठा हो ।[b] ऑडियो सुनने के लिए नीचे दिया गया लिंक टच करें -
https://youtu.be/cT0uWkSmqiA?si=0PGjsX2dzLcxWfzH