ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला , एक की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
हल्द्वानी ( Haldwani ) - से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है । यहां हल्द्वानी से तीनपानी की ओर आ रहे बाइक सवार युवकों को ट्रक ने कुचल दिया । ट्रक से कुचले दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि बाइक में सवार युवक गंभीर रूप से घायल है । गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में ईलाज चल रहा है । मिली जानकारी और मीडिया रिपोट्स के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 09 : 30 बजे बाइक संख्या UK04AE0404 में सवार दो युवकों को ट्रक संख्या UK04CA6878 ने टक्कर मार दी । इस भीषण टक्कर में बाइक में सवार 19 वर्षीय युवक नरेश राजपूत पुत्र चंद्रपाल ट्रक के टायर के नीचे आ गया , जिससे उसका सिर कुचल गया और उसकी मोके पर ही मौत हो गई । जबकि बाइक में दूसरा सवार युवक ओपी मणि गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया । घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया । अब पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है ।