आग से वनों को बचाने के लिए शीतलाखेत मॉडल का अध्ययन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
वनों को दावाग्नि से बचाने के लिए शीतलाखेत मॉडल का अध्ययन करने के लिए चंपावत जिले से गया 50 सदस्यीय दल ।
चम्पावत ( Champawat ) - जिला वन प्रभाग से 50 सदस्यीय दल शीतलाखेत भ्रमण पर गया ताकि यहाँ के मॉडल का अध्ययन कर वनों को आग से बचाया जा सके । दल का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया एवं कैलाश चंद्र गुणवंत ने किया । वनाग्नि प्रबंधन के अध्ययन के पहले चरण में दल को वन विभाग और जनता के परस्पर सहयोग और तालमेल से पिछले 12 सालों से वनाग्नि से सुरक्षित रखे गए आरक्षित वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया । उप वन क्षेत्राधिकारी हेम चंद्र द्वारा बिना पौधरोपण के जंगल विकसित करने की ए एन आर पद्धति , वर्षा जल को भूजल में बदलने में बायोमास की भूमिका , आग को अनियंत्रित होने से रोकने में फायर पट्टी की उपयोगिता की जानकारी दी । चम्पावत वन प्रभाग की ओर से वन पंचायत खुजेठी , वन पंचायत रौलमेल , वन पंचायत भिंगराड़ा के सरपंच एवं सदस्यों तथा वन कर्मियों ने प्रतिभाग किया ।