बहला - फुसलाकर नाबालिग बालिका को भगा ले गया घनश्याम
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
अल्मोड़ा ( Almora ) - जिले से घनश्याम नाम का ब्यक्ति एक नाबालिग बालिका को बहला - फुसलाकर भगा ले गया । 29 जनवरी 2025 को जिले के थाना देघाट में एक नाबालिग बालिका के घर से बिना बताए चले जाने की तहरीर दर्ज की गई थी । जिसके बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था । जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस टीम ने 31 जनवरी 2025 को ठोस कार्रवाई करते हुए ग्राम मट्टी से अभियुक्त घनश्याम को गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया । मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त ने इंस्टाग्राम के माध्यम से 3 साल तक बालिका से दोस्ती की और 28 जनवरी को उसे बहला - फुसलाकर रामनगर बुलाकर अपने साथ भगा लिया । जिसके बाद अब पुलिस ने अभियुक्त घनश्याम को को ग्राम मट्टी से गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है ।