नहीं रहे भाजपा के मजबूत स्तंभ राजेंद्र सिंह धौनी
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल समेत तमाम लोगों ने दी है शोक श्रद्धांजलि ।
चम्पावत ( चम्पावत ) - जिले के लोहाघाट अंतर्गत गुमदेश के प्रमुख राजपूत शिवराज सिंह धौनी के वंशज राजेंद्र सिंह धौनी का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया । वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे । उनका अंतिम संस्कार पंचेश्वर में किया गया , जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अपनी अंतिम श्रद्धांजलि दी । उनके ज्येष्ठ पुत्र रघुवर सिंह ( पूर्व सैनिक ) , कै. रि. हीरा सिंह , मदन सिंह ( पूर्व सैनिक ) , मनोज सिंह सहित तमाम बंधुओ ने चिता को मुखाग्नि दी । जनसंघ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े श्री धोनी भाजपा संगठन के एक मजबूत स्तंभ माने जाते थे । भाजपा में रहते हुए वो पूर्ण सक्रिय रहने के बावजूद उन्हें स्वयं को कार्यकर्ता कहलाने में गर्व होता था । सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक अध्यक्षों में से तथा गुमदेश क्षेत्र में सामाजिक व राजनीतिक चेतना के अग्रदूत माने जाते थे । उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी , केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा , विधायक खुशाल सिंह अधिकारी , पूर्व कृषि मंत्री महेंद्र सिंह महारा , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडे , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडे , भाजपा नेता आनंद अधिकारी , राजू भैय्या , भाजपा उपाध्यक्ष मोहित पाठक , नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद वर्मा , पूर्व विधायक पूरन सिंह सहित तमाम लोगों ने अपनी शोक संविदा व्यक्ति की है ।