चम्पावत के पाटी थाना क्षेत्र में खाई में गिरने से अधेड़ की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले से एक दुःखद खबर आ रही है । यहां जिले के देवीधुरा क्षेत्र में एक अधेड़ की खाई में गिरने से मौत हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक थाना पाटी क्षेत्र के देवीधुरा के समीप ग्राम पंचायत रीखोली के 55 वर्षीय महेश सिंह रावत की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई । बताया जा रहा है , महेश सिंह रावत पुत्र देव सिंह रावत शुक्रवार की देर शाम काम से घर की ओर पैदल लौटे थे लेकिन पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गए । घटना की जानकारी तब हुई जब शनिवार सुबह करीब 9 बजे महिलाएं जंगल गई तो उन्हें अचेत अवस्था में अधेड़ का शव दिखाई दिया । सूचना के बाद करीब साढ़े नौ बजे क्षेत्र के लोग घटनास्थल पर पहुंचे । जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह बिष्ट और सोबन सिंह ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना के बाद थाना पाटी के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी पुलिस टीम के साथ करीब 10 बजे मौके पर पहुंचे । जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला । प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा था कि , 100 फीट गहरी खाई में गिरने से चोट और रात भर ठंड में पड़े रहने से अधेड़ की मौत हो गई होगी । लेकिन पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा । अब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है । इस पोस्टमार्टम व अन्य कार्यवाही में सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी और दीपक बिष्ट ने परिजनों का सहयोग किया । बताया जा रहा है , मृतक के दो बेटे हैं , जिनमें से एक की शादी हो चुकी है । मृतक के दोनों बेटे बाहरी राज्यों में रोजगार करते हैं । दोनों को सूचना दे दी गई है और वो घर की ओर रवाना हो चुके हैं । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो - रोकर बुरा हाल है । अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है । आंखिर अधेड़ की मौत कैसे हुई , ये तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी ।