जिलाधिकारी पाण्डेय की अध्यक्षता में विदा हुए प्रभारी अधिकारी पाण्डेय
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले के डीएम कार्यालय के प्रभारी अधिकारी भगवत प्रसाद पाण्डेय 39 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं । जिलाधिकारी कार्यालय चंपावत के प्रभारी अधिकारी रहे लोहाघाट के ग्राम पाटन पाटनी निवासी भगवत प्रसाद पाण्डेय ने राजस्व विभाग में 39 वर्ष सेवा दी ।शानदार रहा सेवा काल -
भगवत प्रसाद पाण्डेय वर्ष 1985 से राजस्व विभाग में सेवा दे रहे थे । उनने जनपद पिथौरागढ़ और चम्पावत में कलक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों के प्रभारी के रूप में कार्य किया । भगवत प्रसाद पाण्डेय तहसील थल और लोहाघाट में तहसीलदार पद पर भी कार्यरत रहे ।नए चम्पावत में कम संसाधनों में किया बेहतरीन कार्य -
पिथौरागढ़ जिले से अलग होकर जनपद चंपावत का सृजन हुआ और भगवत पाण्डेय जनपद पिथौरागढ़ से चंपावत आये और उन्होंने सीमित संसाधनों और कार्मिकों की कमी के बाद भी अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन बेहतरीन तरीके से किया ।जिलाधिकारी पाण्डेय की अध्यक्षता में विदा हुए पाण्डेय -
भगवत पाण्डेय की सेवानिवृत्त पर जिला कार्यालय सभागार चम्पावत में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय की अध्यक्षता में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई ।ईमानदारी से भरा रहा उनका सेवाकाल - जिलाधिकारी
सेवानिवृत्ति के इस कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि , भगवत पाण्डेय का राजस्व विभाग में सेवाकाल शानदार और ईमानदारी से भरा रहा । डीएम चम्पावत ने भगवत प्रसाद पाण्डेय से जुड़े हुए विभिन्न पुराने अनुभव सभी के साथ साझा किए ।ज्ञान की गठरी को समाज के लिए खोलेंगे पाण्डेय - जिलाधिकारी
ज़िलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने कहा कि भगवत पाण्डेय रिटायर होने के बाद भी समाज के लिए प्रासंगिक बने रहेंगे , क्योंकि उनके पास ज्ञान , साहित्य एवं अनुभव की गठरी साथ है । मालूम हो कि भगवत पाण्डेय एक सरकारी सेवक के साथ - साथ साहित्यकार भी रहे हैं । विगत वर्ष ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके कहानी संग्रह का लोकार्पण भी किया था ।भगवत पाण्डेय ने अपने अनुभव किए साझा -
विदाई समारोह में भगवत प्रसाद पाण्डेय ने अपने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड राज्य के सेवा काल में साथ रहे अधिकारियों के अनुभवों एवं क़िस्सों को साथियों के साथ साझा किया ।वीडियो कांफ्रेंसिंग में अमेरिका से जुड़े उनके बेटे -
इस अवसर पर विदाई कार्यक्रम में जिलाधकारी ने एन.आई.सी. के जरिये अमेरिका से उनके पुत्र को भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ कर चर्चा की । इस अवसर पर ज़िला अधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटल प्रभारी एवं वक्ताओं ने उनकी कार्यशैली और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की तारीफ़ की । विदाई समारोह में उनको स्मृति चिन्ह एवं विभिन्न उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किए गए । विदाई भाषण में कई कर्मियों को अपने अनुभव साझा करते हुए उनकी आँखें भी नम हुई ।ये लोग रहे मौजूद -
इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी जय वर्धन शर्मा , सीएओ गीता गौतम , कमल चंद्र तिवारी , डीडीएमओ देवेन्द्र पटवाल , कलक्ट्रेट कर्मी अशोक पुनेठा , पूरन पांडे , नवीन देउपा , हिमांशु वर्मा , प्रकाश जोशी , राहुल उपाध्याय , मोहन सिंह कार्की , गिरधारी नाथ , अनेंद्र राणा , रमेश वर्मा , गोदावरी शर्मा ,लीला देवी आदि उपस्थित रहे ।इन लोगों ने भेजी शुभकामनाएं -
भगवत प्रसाद पाण्डेय की सेवानिवृत्ति पर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र पाण्डेय , विधायक खुशाल सिंह अधिकारी , सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी , सामाजिक कार्यकर्ता आनंद अधिकारी , दीपक सिंह बिष्ट ( परिवर्तन ) , राजू भैया , पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल , राजू कडकोटी , नारायण सिंह बिष्ट , सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मेहता , विनोद बड़ेला , मनोज खर्कवाल , मदन सिंह महर , कमल सिंह बोहरा सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं भेजी हैं ।