वनाग्नि सप्ताह सुरक्षा के तहत गोष्ठी का आयोजन
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चम्पावत ( Champawat ) - जिले में वनों को आग से बचाने के प्रयास शुरू हो चुके हैं । यहां प्रभागीय वनाधिकारी ने वनों को आग से बचाने के लिए वन क्षेत्राधिकारियों को आदेश दिए हैं । अब जिले में वन क्षेत्राधिकारियों के निर्देश पर वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । जिले के वन क्षेत्र देवीधुरा अंतर्गत वन क्षेत्राधिकारी कैलाश चन्द्र गुणवंत के निर्देश पर वनाग्नि सप्ताह सुरक्षा के तहत नलिया / नरसिंह डांडा वीट की ग्राम पंचायत मानर , राइंका देवीधुरा और वन पंचायत पजेना में वनाग्नि सुरक्षा , मानव वन्य जीव सुरक्षा और मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस गोष्ठी में ग्राम प्रधान , स्थानीय लोग व वनकर्मी उपस्थित रहे ।गोष्ठी के दौरान ग्रामीणों को वनाग्नि सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया । इसके साथ - साथ मानव वन्य जीव संघर्ष न्यूनीकरण की जानकारी दी गई । गोष्ठी के दौरान वन विभाग ने ग्रामीणों से वनाग्नि काल में सहयोग की अपील भी की ।