मॉडल जिले की सड़कें बदहाल , आंखिर कैसे सुधरेंगे हालात
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
मॉडल जिले की सड़कें बदहाल , आंखिर कैसे सुधरेंगे हालात
--------------------------------
रिपोर्ट - uttarakhandhindisamachar.com
चम्पावत ( Champawat )- मॉडल जिले के अमोड़ी - खटोली मोटरमार्ग की स्थिति बदहाल है । सड़क में अब डामर उखड़ चुका है औऱ कई स्थानों पर डेंजर जोन बन चुके हैं । जगह - जगह बने ये डेंजर जोन अब दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं । ये ऐसे स्थान हैं जहाँ पर वाहनों का आवागमन बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है औऱ एक छोटी सी चूक पर गाड़ी खाई में समा सकती है । सजौली , दुखौरी , लड़ाबोरा , पचनई , टल्ली खटोली , मल्ली खटोली औऱ वैला गावों को सीधे लाभ पहुंचाने वाली इस 20 किलोमीटर सड़क की बदहाल स्थिति विभाग की लापरवाही को साफ तौर पर दर्शाता है । इसके साथ - साथ ये खराब सड़क मॉडल जिले की परिकल्पनाओं पर भी बट्टा साबित हो रही है । क्षेत्र के देवेंद्र सिंह बुराठी , निर्मल सिंह , भरत सिंह , उत्तम सिंह , जगदीस सिंह , विमल सिंह , उमेद सिंह , मुकुल सिंह औऱ स्वरूप सिंह सहित समस्त क्षेत्रवासी इस सड़क पर डामरीकरण औऱ अन्य सुरक्षात्मक कार्य की मांग कर रहे हैं । सबसे बड़ा सवाल तो ये है , आंखिर गावों को जिले से जोड़ने वाली सड़कें बदहाल होंगी तो ऐसे में मॉडल जिले की परिकल्पना कैसे संभव होगी ?
ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों को आप हमारे यूट्यूब पर भी देख सकते हैं- https://youtube.com/@uttarakhandhindisamachar?si=rus4vMPHfNn8OiYk