मकान में लगी आग , नशेड़ियों पर लगा आरोप
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - के आयारपाटा क्षेत्र में न्यू परारी कॉटेज के समीप स्थित एक बंद भवन में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई । ये अआग इतनी तेजी से फैली कि प्रथम तल पर बने लकड़ी के गोदाम से देखते ही देखते लपटें उठने लगी । सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू । इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । बहरहाल आग से करीब ढाई लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक यह भवन दिल्ली निवासी कारोबारी महेश कांडपाल का है , जो लंबे समय से बंद पड़ा था । सोमवार देर रात करीब 12 बजे लोगों ने कुछ युवकों की आवाजें सुनीं , लेकिन अराजकता की आशंका के चलते कोई बाहर नहीं आया । सुबह करीब तीन बजे अचानक भवन के प्रथम तल से आग की लपटें उठने लगी , जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया । सूचना पर दमकल विभाग की टीम फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । गनीमत रही कि इस भीषण अग्निकांड में किसी की जान नहीं गई । प्रारंभिक जांच में आग लगने के पीछे नशेड़ियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है । लकड़ी का गोदाम होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और आग छत तक पहुंच गई । दमकल विभाग की तत्परता के चलते यहां बड़ा हादसा टल गया । हालांकि , इस घटना में भवन को काफ़ी क्षति पहुंची है और करीब दो से ढाई लाख रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है ।