मर्डर : दोस्तों ने मिलकर दोस्त को मार डाला
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( Us Nagar ) - जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है । यहां पुलभट्टा थाना क्षेत्र में तीन दोस्तों ने मिलकर दोस्त की हत्या कर दी । यहां 9 फरवरी को 27 वर्षीय बंटी पास की दुकान से सामान लेने घर से निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा । 11 फरवरी को बंटी की पत्नी ने पुलभट्टा थाने जाकर तहरीर दी । तहरीर के मुताबिक जब बंटी काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी देखने गई । पत्नी ने देखा कि उसका पति बंटी अपने दोस्त विशाल उर्फ वियेश से बात कर रहा था , फिर पत्नी वापस लौट आई । करीब रात 10 बजे बंटी का फोन स्विच ऑफ आने लगा । तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की , तो जांच में पता चला कि आंखरी समय में बंटी के साथ विशाल , सूरज और विपिन थे । जिसके बाद पुलिस ने तीनों से सख़्त पूछताछ की तो उनने हत्या का राज उगल दिया ।चोरी और 2500 रुपये बने मौत का कारण -
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि चोरी के चावल के कट्टे के 2500 रुपये के बंटवारे में तीनों लोगों ने मिलकर धारधार हथियार से बंटी को मौत के घाट उतार दिया और शव खंडहर में फेंक दिया । अब पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों की निशानदेही पर बंटी का शव , मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त पाटल ( धारधार हथियार ) बरामद किया है ।