एक्सीडेंट : शादी के कुछ दिन पहले दूल्हे की मौत , मचा कोहराम
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
ऊधमसिंह नगर ( US Nagar ) - जिले से एक दुःखद खबर सामने आ रही है । यहां शादी से कुछ दिन पहले दूल्हे की एक्सीडेंट में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया । जिस घर में शहनाई बजने वाली थी , वहां रोने और बिलखने की आवाजें गूंज गई । ये पूरा मामला उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर का है , यहां अपनी शादी का कार्ड बांटने निकले बाइक सवार युवक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी । इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई । युवक की मौत की सूचना से शादी की तैयारियों में लगे परिवार में मातम छा गया । मिली जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप के नेताजी सुभाष कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय लक्की देव सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था । उसकी 01 मार्च को शादी होनी थी । लक्की और परिवार के सदस्य शादी के कार्ड बांटने के साथ ही शादी की तैयारियों में जुटे थे । बताया जा रहा है बुधवार की देर शाम लक्की बाइक से कार्ड बांटने निकला था । लेकिन अटरिया रोड पर शक्ति विहार मोड़ पर अज्ञात कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी । इस दर्दनाक हादसे में घायल लक्की को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया , लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो - रोकर बुरा हाल है ।