जेल से बाहर आकर फिर बन बैठा नशे का सौदागर
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
नैनीताल ( Nainital ) - जिला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है । यहां हल्द्वानी पुलिस ने नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है । जिले में एसपी प्रहलाद मीणा का नशे पर लगातार कड़ा प्रहार जारी है ।मेडिकल पर जमानत लेकर आया था जेल से -
मिली जानकारी के मुताबिक नशे का सौदागर मेडिकल के आधार पर जेल से जमानत पर बाहर आया था लेकिन नशे का अपराधी पुनः की नशे की तस्करी करने लगा । एसओजी व बनभूलपुरा पुलिस टीम ने नशे के सौदागर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया है । इसके साथ - साथ पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन भी बरामद किए हैं । 22 फरवरी को पुलिस टीम द्वारा आंवला चौकी से आगे गौलापुल की ओर सड़क किनारे बने यात्री शेड के सामने से नशे के अपराधी मोहम्मद दानिश उर्फ पिडारी , उम्र 29 वर्ष , निवासी वार्ड संख्या 14/29 , गली संख्या 05 उजाला नगर , वनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है । अपराधी मेडिकल के आधार पर जमानत पर बाहर आया था और पुनः अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और नशे की तस्करी कर रहा था को नशे के इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया ।ये मिला कब्जे से -
पुलिस को आरोपी के कब्जे से 30 इंजेक्शन Buprenorphine Injection IP 02 ML , 07 इंजेक्शन AVIL 10 ML ( कुल 37 इंजेक्शन ) , 03 सिरिंज , एक मोबाइल फोन ( वीवो 1904 ) , 800 रुपये नकद , एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल ( UK 04 AF-0682 ) बरामद हुई है ।