फांसी के फंदे पर झूली नवविवाहिता
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
उधम सिंह नगर ( US Nagar ) - से एक दुःखद खबर आ रही है । यहां एक नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली । मामला जिले के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प का है । यहां एक नवविवाहिता कमरे में फंदे पर झूलती मिली । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को फंदे से उतारा और जिला चिकित्सालय भेजा , जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है महिला के परिजन हरिद्वार में काँवड़ यात्रा में गए हुए थे , जिसके बाद उन्हें सूचना दी गई । इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो - रोकर बुरा हाल है । मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैम्प हरिचांद मन्दिर के पास G ब्लॉक निवासी सुखदेव फेरी लगाने का काम करता है , जो अपने पिता व बड़े भाई के साथ हरिद्वार काँवड़ में गया हुआ था । घर में उसकी 25 वर्षीय पत्नी लतिका , उसकी सास , जेठानी व पुत्र मौजूद थे । रात को खाना खाकर लतिका व पुत्र सो गए थे । सुबह जब पीयूष उठा तो उसने अपनी मां को चुन्नी से लटके देखा तो शोर मचाया , जिसके बाद घर के अन्य लोग भी पहुंच गए । सूचना के बाद पुलिस पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करावाया । मौत की खबर मृतका के मायके वालों को दे दी गई है , जिसके बाद कोहराम मचा हुआ है ।