मंगललेख हत्याकांड में अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की मांग
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
क्या मंगललेख हत्याकांड लेगा नया मोड़ ?
----------------------------------
रिपोर्ट - uttarakhandhindisamachar.com
कुमाऊं - अंतर्गत चम्पावत जिले के मंगललेख में मार्च के अंतिम सप्ताह में अमंगलकारी घटना को अंजाम दिया गया था । यहाँ 25 साल के पान की निर्मम हत्या कर दी गई औऱ शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर सल्यानी तोक में मिला । पुलिस ने इस हत्याकांड में भगवान सिंह पुत्र मदन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है इस हत्याकांड को अकेले भगवान सिंह ने अंजाम नहीं दिया था बल्कि अन्य लोग भी शामिल थे । अब मृतक के परिजनों ने अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है । मृतक के परिजनों के मुताबिक जिलाधिकारी औऱ एसपी को पत्र देकर इस पर जांच की मांग की गई थी , लेकिन नामजद अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई । अब मृतक के परिजनों ने कुमाऊं आयुक्त को पत्र देकर इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की है । कुमाऊँ कमिश्नर को दिए पत्र में मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस हत्याकांड में भगवान सिंह पुत्र मदन सिंह के अलावा कृष्ण सिंह पुत्र मदन सिंह , मदन सिंह पुत्र भवान सिंह सहित अन्य दो महिलाओं के होने की बात कही है । जिसमें से अभी तक भगवान सिंह पुत्र मदन सिंह की गिरफ्तारी हुई है । अब मृतक के परिजनों ने कुमाऊं कमिश्नर से इस हत्याकांड की जांच कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर न्याय की मांग की है ।