आपदा : चमोली में एवलांच , 57 मजदूर दबे
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली ( Chamoli ) - उत्तराखंड के चमोली में आज एक बड़ी घटना सामने आई है । यहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच भारत - चीन सीमा क्षेत्र के पास माणा कैंप के समीप भीषण हिमस्खलन हुआ है । बताया जा रहा है हिमस्खलन में करीब 57 मजदूर दब गए थे । ये सभी लोग कैंप के पास निर्माण कार्य में जुटे हुए थे । अब एवलांच की सूचना से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है । आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप के मुताबिक अब तक 15 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है । उनमें से तीन लोगों को आईटीबीपी और सेना की मदद से सेना अस्पताल पहुंचाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि बर्फ में दबे अन्य लोगों की तलाश जारी है । बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बर्फबारी के कारण संचार सेवा ठप पड़ी हुई है । चमोली के डीएम संदीप तिवारी के मुताबिक माणा के पास हिमस्खलन होने से मजदूरों के दबने की सूचना है । बताया कि एयर फोर्स से मदद मांगी जा रही है । सेना और आईटीबीपी रेस्क्यू में लगी है । रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ भी बुलाई जा रही है ।सीएम धामी ने की कुशलता की कामना -
सबसे बड़ा संकट ये है कि चमोली जिले के माणा में जहां आज एवलांच आया है , वहां तक पहुंचने के लिए मार्ग भी अवरुद्ध चल रहे हैं । दरअसल , क्षेत्र में पिछले तीन दिन से बर्फबारी हो रही है । सभी रास्ते बर्फबारी से पटे हुए हैं । रास्ते बंद होने के कारण एनडीआरएफ की टीम भी मौके तक नहीं पहुंच पाई है । इधर , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बर्फ में दबे मजदूरों की कुशलता की कामना है ।सेना ने संभाल मोर्चा -
हिमस्खलन के कारण बर्फ में दबे मजदूरों के लिए सेना के जवान देवदूत बनकर सामने आए हैं । एवलांच की सूचना मिलते ही सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया था । अब तक सेना के जवान बर्फ में दबे 15 मजदूरों को बाहर निकाल चुके हैं । शेष मजदूरों को बर्फ में तलाश जा रहा है । इधर , सीएम पुष्कर सिंह धामी चमाेली जिले में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी से आईआरएस से जुड़े और अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए ।