विद्युत विभाग की लापरवाही से बेजुबान की मौत
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
विद्युत विभाग की लापरवाही से बेजुबान की करेंट लगने से मौत
------------------------------
रिपोर्ट - uttarakhandhindisamachar.com
अल्मोड़ा - जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक बेजुबान की जान चली गई । यहाँ विद्युत विभाग की लापरवाही से काफलीखान की ग्राम पंचायत फूटा के सलोनी तोक में मंगलवार की शाम करंट लगने से एक बैल की मृत्यु हो गयी । जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के जानवर जंगल में चरने के लिए गए थे । जहां पर विद्युत विभाग द्वारा बिजली के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है । लेकिन विभाग की लापरवाही से बिजली के नग्गे तार को एक पेड़ में बांधा गया था औऱ उसमें करंट दौड़ रहा था । जंगल में जब जानवर चरने के लिए गए तो अनेक जानवरों को करेंट लग गया । जिसमें हेमा देवी पत्नी स्व० किशोर सिंह के बैल की मौके पर ही मृत्यु हो गई । विद्युत विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है । ग्रामीणों ने तत्काल करंट से बैल के मरने की सूचना पटवारी क्षेत्र फूटा व विद्युत विभाग को दी है । क्षेत्रीय पटवारी ने मौका कर मामले की जानकारी विद्युत विभाग को दी लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा । ग्रामीणों का कहना है , यदि बिजली का तार जो पेड़ में लगा रखा है उसे नहीं हटाया गया तो इससे जनहानि भी हो सकती है क्योंकि जंगल में जानवर के साथ - साथ ग्रामीण व स्कूली बच्चों के आने - जाने का रास्ता भी है ।