जानिए , चमोली एवलांच की ताजा स्थिति
(Report - uttarakhandhindisamachar.com)
चमोली ( Chamoli ) - में ग्लेशियर फिसलकर आने से 57 मजदूर दब गए । ग्राउंड जीरो से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब तक रेस्क्यू में कुल 16 को बचा लिया गया है । हादसे के बाद सेना , आईटीबीपी , एसडीआरएफ और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी शुरू किया ।
ग्राउंड जीरो से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक 57 में से 16 का रेस्क्यू सुरक्षा बलों द्वारा किया गया है । चमोली में आज दोपहर बाद माणा घस्तौली मार्ग पर डामरीकरण और सुधारीकरण के कार्य में लगे 57 मजदूर एवलांच में दब गए । 16 लोग बचा लिए गए हैं जबकि 41 लोग अब भी लापता हैं । घायलों का रेस्क्यू कर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आईटीबीपी के कैंप लाया गया है ।